Kurukshetra News: ई-टेंडरिंग के विरोध में थम नहीं रहा सरपंचों का विरोध


Sarpanch's protest against e-tendering did not stop

Sarpanch’s protest against e-tendering did not stop
– फोटो : Kurukshetra

शाहाबाद। राइट-टू-रिकॉल एवं ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलनरत सरपंचों का धरना 15वें दिन भी शाहाबाद के खंड विकास कार्यालय के समक्ष जारी रहा है। नवनिर्वाचित ब्लॉक के सभी सरपंचों ने सोमवार को केवाईसी करवाने के लिए खंड विकास कार्यालय को जवाब दे दिया है।

नवनिर्वाचित सरपंचों को गांव में विकास कार्य शुरू करवाने से पहले इस केवाईसी प्रक्रिया को करवाना अनिवार्य है, मगर धरने पर बैठे सरपंचों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वह बीडीपीओ कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं होने देंगे। सोमवार को एकजुट हुए सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पहले दो साल चुनाव देरी से करवाना और अब सरपंचों के अधिकारों पर कैंची चलाकर सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

रोजाना धरने पर उपस्थिति दे रहे सरपंच सुखदीप मोहड़ी, अधिवक्ता विक्रम अटवान, कुलविंदर ढकाला और राकेश रावा ने कहा कि ग्राम पंचायत को गांव की सरकार माना गया है। पंचायत के चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह होता है और विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के बाद राज्य सरकार को जो अधिकार मिले हैं, उसी तर्ज पर छोटी सरकार को भी अधिकार मिले हैं। दुखद बात यह है कि बड़ी सरकार अपने अधिकार तो सलामत रखना चाहती है, लेकिन छोटी सरकार के अधिकारों पर कैंची चला रही है, जो सहन योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ई-टेंडरिंग ज्यादा फायदेमंद है तो दो साल पहले जब गांवों का काम सरकार के अधीन आया था, तब सरकार सारे काम ई-टेंडरिंग से करवाकर इसका प्रयोग कर लेती, लेकिन तब अपने चहेतों को ठेके देने व लाभ पहुंचाने के लिए लाखों के काम टुकड़ों में मैनुअल तरीके से करवाए गए और गांवों में छोटी सरकार का गठन होते ही सरकार ई-टेंडरिंग ले आई। धरने पर प्रेम फौजी यारा, गुरदीप सिंह यारी, अशोक शर्मा तिगरी, कृष्ण लाल अहमदपुर, काका सिंह बकाना, नरेंदर सिंह बड़ाम, अवतार सिंह भोकरमजरा, रिंकू बैरागी बीबीपुर, जोंटी कश्यप बिजड़पुर, जसबीर संधू चनारथल, शीशपाल चढूनी, रवि यारा, अमन सैनी छपरी और जसविंदर सिंह छोड़पुर उपस्थित रहे।

.


What do you think?

यूक्रेन युद्ध: क्या रूसी डीजल पर यूरोप का प्रतिबंध वैश्विक ईंधन कीमतों में वृद्धि करेगा? यहा जांचिये

Lawrence Bishnoi News: जेल से फिरौती का नेटवर्क, अपने गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम दे रहा लॉरेंस बिश्नोई