[ad_1]
कुरुक्षेत्र। धान खरीद 23 सितंबर से नहीं बल्कि एक अक्तूबर से शुरू होगी, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ लाख क्विंटल धान अधिक खरीद की जाएगी, जिसके लिए इस बार भारतीय खाद् निगम व हैफेड को जिम्मा सौंपा गया है। प्रशासन की ओर से इस बार साढ़े 11 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है जबकि पिछले सीजन में 10 लाख 65 हजार क्विंटल धान खरीद की गई थी। इस बार जिला की 22 अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों पर धान खरीद की जाएगी, जहां तैयारियां पूरी की जा रही है। प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां तक कि बारदाना भी आढ़तियों तक पहुंच गया है। ये तैयारी 23 सितंबर से धान खरीद शुरू होने को लेकर ही की जा रही थी जबकि अब एक सप्ताह बाद एक अक्तूबर से खरीद होनी है। जिला खाद् एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी का कहना है सभी संबंधित अधिकारियों को धान खरीद को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं तो खरीद का जिम्मा उक्त दोनों एजेंसियों को सौंपा गया है। उनका दावा है कि किसानों को पूरे सीजन के दौरान कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
एक अक्तूबर से धान खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा : अंकुर
इस्माईलाबाद। मार्केट कमेटी सचिव अंकुर ठकराल का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार एक अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मार्केट कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी आढ़तियों को अनाजमंडी में तिरपाल व करेटों का इंतजाम करने के लिए कहा गया है ताकि खराब मौसम में किसान के धान को खराब होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो धान सरकारी मापदंडों के अनुसार सही पाया जाएगा उस धान की खरीद तुरंत प्रभाव से की जाएगी।
धान साफ व सूखा कर लाने का आह्वान
मार्केट कमेटी सचिव ने किसानों से आह्वान किया कि अनाजमंडी में सूखा व साफ सुथरा धान की बिकवाली के लिए लेकर आएं ताकि खरीद करने में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी के चक्कर में नमीयुक्त धान कटवा कर मंडी में न लेकर आएं इससे धान खरीद में दिक्कत आती है और सारी व्यवस्था खराब हो जाती है। किसानों के सूखे व साफ धान का एक एक दाना सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: इस बार डेढ़ लाख क्विंटल अधिक धान खरीद का लक्ष्य, एफसीआई व हैफेड को सौंपा जिम्मा