[ad_1]
कुरुक्षेत्र। इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना आमजन के लिए काफी महंगा होगा। सामान्य बसों की तुलना में इन बसों में यात्रियों से 30 से 40 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जाएगा।
रूट पर यात्रियों को 10 रुपये की जगह 20 व 30 रुपये की जगह 50 रुपये देने पड़ेंगे। ऐसे में यात्रियों की जेब पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं इन बसों में बस पास भी मान्य नहीं है। बस पास होने के बाद भी विद्यार्थियों को बस में टिकट लेना पड़ेगा। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इलेक्ट्रिक बसों को फिलहाल लोकल रूटों पर ही चलाए जाने की योजना बनाई गई है।
किराए में कितना फर्क
रूट
सामान्य बस
इलेक्ट्रिक बस
अंतर
पिहोवा
30 रुपये
50 रुपय
20 रुपये
लाडवा
20 रुपये
35 रुपये
15 रुपये
झांसा
30 रुपये
45 रुपये
15 रुपये
ज्योतिसर
10 रुपये
20 रुपये
10 रुपये
[ad_2]
Kurukshetra News: इलेक्ट्रिक बसों में देना होगा 30 फीसदी ज्यादा किराया

