{“_id”:”678ea7125bc44a1e28045090″,”slug”:”19-lakhs-cheated-in-the-name-of-sending-to-australia-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-130284-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में 19 लाख ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुंदड़ी जिला कैथल वासी मनोज कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने बेटे मुनीष को आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। उनकी मुलाकात रोपड़ के रहने वाले गुरविंद्र सिंह से उनके चंडीगढ़ कार्यालय में मिला, जहां कुछ अन्य लोग भी थे। उन्हें भरोसा दिया गया कि उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेज देंगे लेकिन 20 लाख रुपये खर्च आएगा। बात तय होने पर आरोपियों ने वर्ष 2023 में अलग-अलग समय पर करीब 19 लाख रुपये दे दिए तो दस्तावेज भी दिए। काफी दिनों बाद उसके बेटे को दिल्ली से जकार्ता ले जाया गया तो वापस दिल्ली ले आए। इसके बाद उसके बेटे को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा और न ही दी गई रकम लौटाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में 19 लाख ठगे