[ad_1]
कुरुक्षेत्र। मैच से पहले खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सदस्य। सं
कुरुक्षेत्र/शाहाबाद। राज्य स्तरीय स्कूली क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया गया, जिसके तीसरे दिन महिला हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें आयुवर्ग-14, 17 और 19 की प्रतियोगिता में प्रदेशभर की खिलाड़ियाें ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने मैच से पहले खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा उन्हें खेल भावना से मैच में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। निरंतर ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और स्कूल स्तर व अन्य प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी एवं व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए।
सहायक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आयुवर्ग-14 के हॉकी मुकाबलों में हिसार की टीम ने जींद को 2-1 के अंतर से हराया तथा रोहतक ने रेवाड़ी को 3-0 के अंतर से मात दी। वहीं करनाल ने पानीपत को 4-1 के अंतर से हराकर जीत हासिल की जबकि आयुवर्ग-17 के मुकाबलों में हिसार की टीम ने भिवानी को 3-0 के अंतर से हराया और रेवाड़ी ने रोहतक को 3-0 से मात दी, वहीं कुरुक्षेत्र ने फतेहाबाद को 8-0 के अंतर से तथा सिरसा ने सोनीपत को 1-0 के अंतर से मात दी।
शारीरिक शिक्षा हरियाणा के महासचिव डीपीई जसबीर सिंह ने बताया कि आयुवर्ग-19 में सोनीपत ने राई को 7-0 के अंतर से हराया और रोहतक ने फरीदाबाद को 3-0 के अंतर से हराकर विजयी हासिल की। उन्होंने बताया कि अंडर-19 के दो क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को खेले जाएंगे, जो कि हिसार और कैथल तथा कुरुक्षेत्र एवं पानीपत के बीच के बीच खेला जाएगा। विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के ट्रायल देंगे, जिसके बाद वह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद श्यामसुंदर आहूजा, अशोक शर्मा, डीपी रविंद्र, डीपी दलविंदर सिंह, डीपी संजय कुमार, डीपी प्रदीप सहित अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: आयु वर्ग 17 में कुरुक्षेत्र ने फतेहाबाद को 8-0 से हराया