{“_id”:”67c4c260d31f08f339079444″,”slug”:”canter-full-of-cattle-caught-at-midnight-found-three-dead-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-132092-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: आधी रात को पकड़ा गोवंश से भरा कैंटर, तीन मृत मिली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिहोवा। गो सेवकों के सहयोग से मध्य रात्रि को पुलिस ने गोवंश से भरा एक कैंटर पकड़ा है, जिसका आरोपी भी काबू कर लिया गया। कैंटर में 11 गाय व पांच बैल मिले जबकि तीन अन्य गोवंश मृत थे। कृष्ण कुमार निवासी चीका, कैथल ने बताया कि वे गऊ पुत्र सेना जिलाध्यक्ष है। उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब से जयपुर के लिए गोवंश से भरा एक कैंटर जा रहा है। वे तत्काल ही इशाक गांव के समीप चीका रोड पर अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे। कुछ ही देर बाद एक कैंटर वहां आ गया। कैंटर को रुकवाकर पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने कैंटर की तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। इनमें तीन की मौत भी हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल ही कैंटर को काबू में लेकर गोवंश को गोशाला में भेजा तो वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी चालक ने अपना नाम नरेश निवासी करनाल बताया।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: आधी रात को पकड़ा गोवंश से भरा कैंटर, तीन मृत मिली