[ad_1]
“_id”:”66f0d212f725e98eb30332ca”,”slug”:”masked-miscreants-hit-the-commission-agent-on-the-head-with-a-stick-and-snatched-cash-and-mobile-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-124464-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: आढ़ती के सिर में डंडा मार नकाबपोश बदमाशों ने छीनी नकदी व मोबाइल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
कुरुक्षेत्र। अल-सुबह 100 फुटा रोड पर बाइक पर आए तीन बदमाश सब्जी मंडी के आढ़ती से छीनाझपटी कर फरार हो गए। पिछले तीन दिन में छीनाझपटी की यह चौथी वारदात सामने आई है। आढ़ती बाइक पर अपने घर से मंडी जा रहा था। सुरेश कुमार निवासी अमोलक राम कॉलोनी ने बताया कि उसकी सलारपुर रोड पर सब्जी की आढ़त की दुकान है। सुबह करीब पौने तीन बजे वह अपनी बाइक पर घर से अपनी दुकान पर आ रहा था। 100 फुटा रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वहां खड़े नकाबपोश युवक ने एकदम उसके सिर में डंडा मार दिया। आरोपियों ने उसकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी उससे मोबाइल, दुकान की किताबें और करीब 10 हजार रुपये छीनकर बाइक पर फरार हो गए। उधर, सुभाष मंडी चौकी प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि आढ़ती से शिकायत मिल चुकी है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कार का शीशा तोड़ उड़ाई नकदी व अन्य सामान
हिसार से कुरुक्षेत्र पैनोरमा देखने पहुंचे एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर पांच हजार की नकदी व अन्य सामान चाेरी कर लिया गया। नीरज निवासी बहबलपुर जिला हिसार ने बताया कि वे कार को पैनोरमा की दीवार के साथ खड़ी कर अंदर चले गए। पैनोरमा देखे के बाद जैसे ही बाहर निकले तो कार का शीशा टूटा मिला। कार से बैग भी गायब था, जिसमें पांच हजार की नकदी व दस्तावेज थे। यह देख वह हैरान रह गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Kurukshetra News: आढ़ती के सिर में डंडा मार नकाबपोश बदमाशों ने छीनी नकदी व मोबाइल