in

Kurukshetra News: आज दोपहर से कल शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद, रूट डायवर्ट Latest Haryana News

Kurukshetra News: आज दोपहर से कल शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद, रूट डायवर्ट Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। केडीबी मेला ग्राउंड में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे, जहां वे तीन नए कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है और पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। जिले व आसपास से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचने लगे हैं और सभी वाहनों से लेकर होटल, ढाबे और धर्मशालाओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने नाकेबंदी बढ़ा दी है।

शहर में वीरवार दोपहर से लेकर शुक्रवार शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है और रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि वाहन चालकों को एडवाइजरी का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पुलिस की ओर से की जा रही जांच में भी सहयोग करें।

आईजी अंबाला रेंज पंकज नैन ने लिया तैयारियों का जायजा : आईजी अंबाला रेंज पंकज नैन ने बुधवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मेला क्षेत्र में 3 अक्तूबर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 अक्तूबर की प्रदर्शनी के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं और इस प्रदर्शनी में लगने वाले स्टॉल का सारा कार्य जल्द पूरा किया जाए।

कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए। यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी चार से पांच दिनों तक चलेगी, उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में वास्तविक जीवन के उदाहरणों को भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए जहां इन कानूनों के लागू होने के बाद जघन्य अपराधों का अति शीघ्र समाधान किया गया हो। इससे लोगों को इन सुधारों के सकारात्मक प्रभाव को देखने में मदद मिलेगी।

इस तरह रहेगा रूट डायवर्जन

कैथल व पटियाला की तरफ से आने वाले वाहन जिन्होंने सहारनपुर, हरिद्वार (उतरप्रदेश), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है, वो पिहोवा बाईपास एनएच-152 से होकर इस्माईलाबाद बाईपास से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद के रास्ते जा सकते हैं।

कैथल की तरफ से आने वाले वाहन जिन्होंने सहारनपुर, हरिद्वार या इससे आगे यूपी, इंद्री, लाडवा, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वे पिहोवा से ढांड, कैथल से ढांड यानी जो भी वाहन ढांड आएंगे वे कुरुक्षेत्र न होकर गांव कौल के रास्ते से वाया निगदू नीलोखेड़ी और इंद्री के रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

जिला पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी वाहन पिहोवा आएंगे और जिन्होंने कुरुक्षेत्र से होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत व इसके आगे यूपी और दिल्ली इत्यादि जाना है वे पिहोवा से ढांड और ढांड से कौल गांव के रास्ते से अपने गंतव्य को जाएंगे।

जो वाहन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से लाडवा के रास्ते आमतौर पर कुरुक्षेत्र से होकर पिहोवा, कैथल, पंजाब के जिला संगरूर व पटियाला आदि को जाते हैं वे कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल, ईस्माईलाबाद, पिहोवा से होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

जो वाहन यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पिहोवा व पंजाब को जाते हैं वे वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल व इस्माईलाबाद से होते हुए जाएंगे।

जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढांड, कैथल व उससे आगे जाएंगे वे लाडवा से इंद्री, भादसों, नीलोखेड़ी के रास्ते से ढांड-कैथल होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।

कुरुक्षेत्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर तैयार की गई हट। संवाद

[ad_2]
Kurukshetra News: आज दोपहर से कल शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद, रूट डायवर्ट

Kurukshetra News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Latest Haryana News

Kurukshetra News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Latest Haryana News

9099 करोड़ का दिया मुआवजा : राणा Latest Haryana News

9099 करोड़ का दिया मुआवजा : राणा Latest Haryana News