[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिलेभर की छह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेड में चौथे राउंड की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद खाली सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होगी। इसमें 23 अगस्त तक विद्यार्थियों को खाली सीटों पर ओपन काउंसलिंग कर मौके पर ही दाखिला दिया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीट आवंटित होंगी।
जिलेभर की आईटीआई की उपलब्ध सीटों में से करीब 65 से 70 प्रतिशत सीटें ही भर पाई हैं। हालांकि कई ट्रेड में उपलब्ध सीटों से चार से पांच गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन आवेदन के मुताबिक दाखिला की संख्या बहुत कम है। जिले के छह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विभिन्न कोर्सों की 1412 सीटों पर 6050 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन दाखिला 65 से 70 प्रतिशत सीटों पर ही हुए हैं।
12 अगस्त से ओपन काउंसलिंग : जगमोहन
आईटीआई कुरुक्षेत्र के प्राचार्य जगमोहन का कहना है कि 23 अगस्त तक विद्यार्थियों को खाली सीटों पर ओपन काउंसलिंग कर मौके पर ही दाखिला दिया जाएगा। रोजाना नए आवेदन फार्म भरे जाएंगे, जिसके बाद ओपन काउंसलिंग कर दाखिले दिए जाएंगे। प्रत्येक आईटीआई में अभी 30 से 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं जो ओपन काउंसलिंग के दौरान भरी जाएंगी।
[ad_2]
Kurukshetra News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 12 से शुरू