[ad_1]
कुरुक्षेत्र। एलएनजेपी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सक की स्कूटी अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। आरोपी ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे डॉ. अमित यादव ने बताया कि वे चार महीने से एलएनजेपी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अपनी स्कूटी को अस्पताल परिसर में खड़ी किया था। उसके बाद वह अस्पताल में अपनी प्रैक्टिस करने के लिए चले गए थे। शाम करीब चार बजे प्रैक्टिस के बाद अपने छात्रावास जाने के लिए चले तो उनकी स्कूटी नहीं थी। उन्होंने आसपास स्कूटी की तलाश भी की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उसकी स्कूटी चोरी हो गई है। मामले की शिकायत तुरंत पुलिस को दी। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी काफी देर से चोरी के लिए रेकी कर रहा था। बाद में आरोपी स्कूटी का लॉक तोड़कर चुराकर फरार हो गया।
[ad_2]
Kurukshetra News: अस्पताल परिसर से चिकित्सक की स्कूटी चोरी