[ad_1]
लाडवा। राजकीय पशु अस्पताल का बाहरी दृश्य।संवाद
– फोटो : संवाद
लाडवा। राजकीय पशु अस्पताल में स्टोर के ताले चटकाकर चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ दिया। चोर अस्पताल में रखे सीमन सिलिंडर सहित अन्य सामान ले गए। शिकायत में स्टोर इंचार्ज साहिल ने बताया कि वह राजकीय पशु अस्पताल लाडवा में वीएलडीए के पद पर तैनात है। वह स्टोर इंचार्ज का काम भी देखता है। वह स्टोर सहित अन्य जगहों पर सही तरीके से ताले लगा कर गए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल पहुंचे तो स्टोर के तीन कमरों में से एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पाया तो स्टोर में रखे आठ सीमन सिलिंडर चोरी हो गए थे। इसके अलावा चोर स्टोर से हजारों रुपये का अन्य सामान भी ले गए। उधर, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
[ad_2]
Kurukshetra News: अस्पताल के स्टोर के आठ सीमन सिलिंडर चोरी