in

Kurukshetra News: अफीम के साथ बाइक चालक गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Bike driver arrested with opium

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक बाइक चालक को 250 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र हाल निवासी पिहोवा बाइक पर यूपी से अफीम खरीदकर पिहोवा जा रहा था। जितेंद्र मूल रूप से महूनागर जिला रामपुर यूपी का रहने वाला है। एनसीबी के प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनकी टीम 100 फुटा रोड पर जिमखाना क्लब के नजदीक गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जितेंद्र अफीम बेचता है। आज भी वह बाइक पर अफीम लेकर पिहोवा जाएगा। सूचना पर टीम ने जिमखाना क्लब के पास नाकाबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम को मिली सूचना के अनुसार बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। टीम ने उसे बाइक समेत काबू कर पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

[ad_2]
Kurukshetra News: अफीम के साथ बाइक चालक गिरफ्तार

Olympics: अनिल विज बोले- मुझे पूरा विश्वास था आज गोल्ड आएगा, खबर ने किया दुखी, विपक्ष को दी नसीहत Latest Ambala News

Kurukshetra News: योगासन खेल संघ जिला के सातों खंडों में करवाएगा योगासन खेल प्रतियोगिताएं Latest Kurukshetra News