in

Kurukshetra News: अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम Latest Haryana News

Kurukshetra News: अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम Latest Haryana News



कुरुक्षेत्र। थानेसर अनाज मंडी में बदहाल वाटर कूलर। संवाद

कुरुक्षेत्र। अनाज मंडी में धान की खरीद 23 सितंबर से शुरू होनी है। इसके लिए मार्केटिंग विभाग की ओर से तैयारियां भी की गई हैं जिसके चलते आढ़तियों व किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दावे भी विभाग की ओर से किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी थानेसर अनाज मंडी में कई तरह की मूलभूत सुविधाओं की कमी देखने को मिल रही है जबकि व्यापारियों व किसानों की माने तो जिले की अन्य मंडियों के हालात भी ऐसे ही है। इन मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन की ओर से सुध न लिया जाना, प्रशासनिक दावों की पोल खोलता है। अनाज मंडी में कहीं गंदगी के ढेर तो कहीं अव्यवस्था का आलम बना हुआ है, जिससे किसानों व आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Trending Videos

जबकि अनाज मंडी में धान को लेकर किसान पिछले कई दिनों से पहुंचने लगे है, जिसके चले दिनभर मंडी में काम करने वाले श्रमिक भी धान की फसल की नमी को सुखाने के लिए काम करते देखे जा सकते है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव हरजीत सिंह का कहना है कि अनाजमंडी में तैयारी पूरी की जा रही है। इसके लिए साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। धान के सीजन के दौरान आढ़तियों व किसानों को किसी भी तरह की परेशान नहीं होने दी जाएगी।

फोटो 32

कई जगहों पर लगे गंदगी के ढेर : दिनेश कुमार

दिनेश कुमार का कहना है कि धान की फसल पक कर तैयार हो गई है और अनाज मंडी में पहुंचना भी शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक मंडी में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे अव्यवस्था का आलम बना हुआ है, इसके अलावा कई जगहों पर पानी की टंकियों से पानी भी रिस रहा है, जिससे पानी भी व्यर्थ ही बह रहा है। इनको दुरुस्त किया जाना चाहिए, ताकि धान के सीजन के दौरान किसानों व आढ़तियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

कुरुक्षेत्र। थानेसर अनाज मंडी में बदहाल वाटर कूलर। संवाद

कुरुक्षेत्र। थानेसर अनाज मंडी में बदहाल वाटर कूलर। संवाद


Kurukshetra News: अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम

Kurukshetra News: अब लंपी बीमारी से महफूज होंगे जिले के गोवंश, छह अक्टूबर तक चलेगा टीकाकरण Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब लंपी बीमारी से महफूज होंगे जिले के गोवंश, छह अक्टूबर तक चलेगा टीकाकरण Latest Haryana News

Kurukshetra News: युवक की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या, आरोपी फरार Latest Haryana News

Kurukshetra News: युवक की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या, आरोपी फरार Latest Haryana News