कुरुक्षेत्र। नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों की हड़ताल चार दिन और आगे बढ़ने के साथ क्रमिक अनशन तक पहुंच चुकी है। इसके लिए मंगलवार को कर्मियों ने सीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इससे पहले 300 महिला कर्मियों ने अपने हाथों और 40 पुरुषों ने हाथ और माथे पर एनएचएम को पक्का करो की मेहंदी लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
उधर, एएनएम कर्मियों की हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बिगड़ रही है। बगैर स्टाफ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, डिलीवरी, रेफरल ट्रांसपोर्ट, रिपोर्टिंग कार्य, स्कूल हेल्थ, एनसीडी समेत एनएनएम के तहत होने वाले कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उनके बिना सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल के कर्मियों पर काम का ज्यादा बोझ पड़ रहा है। पीएचसी कृष्णा गामड़ी में नियमित स्टाफ एनएचएम कर्मियों का काम करने को मजबूर है। जिले में टीकाकरण और उसे पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य बुरी तरह से बाधित हो रहा है।
एनएचएम के तहत कार्यरत डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि धरने पर बैठे करीब 600 एनएचएम कर्मियों ने धरनास्थल से ही मेहंदी वाले हाथ की तस्वीर, अपने संदेश लिखकर व धरने-प्रदर्शन की वीडियो को सीएम के साथ ट्विट किया है। उन्होंने ट्विट में आरोप लगाया किया कि 27 साल काम करने के बाद सरकार ने उनको काली तीज मनाने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रदेश में तीज के पर्व पर बेटियों को कोथली देने परंपरा है, मगर सरकार उनको नियमित करने का उपहार देने के बजाय उनका हक छीनने का प्रयास कर रही है।
आज से क्रमिक अनशन शुरू
डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि मांगे पूरी न होने पर कर्मियों ने क्रमिक अनशन की तैयारी कर ली है। आज बुधवार से चार महिला सहित पांच कर्मी दिन भर उपवास रखेंगे। अगले चार दिन हड़ताल का एलान होने तक अनशन जारी रहेगा। आज मलकीत कौर, प्रीति, फूलकली, निर्मला और मनोज शर्मा क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
आज पंचकूला में मिशन निदेशक से बैठक
संघ के राज्य कोषाध्यक्ष पंकज आत्रेय ने बताया कि आज उनकी 12 सदस्यीय राज्य कमेटी का प्रतिनिधिमंडल एनएचएम मिशन निदेशक आदित्य दहिया के साथ बैठक करेंगे। जिला कुरुक्षेत्र से वह और कुलविंद्र कौर सुबह पंचकूला के लिए रवाना होंगे।
Kurukshetra News: हड़ताल चार दिन और आगे बढ़ने के साथ क्रमिक अनशन तक पहुंची