[ad_1]
कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में पुलिस कमांडो हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। ये कमांडो 28 प्रकार के स्टंट दिखाएंगे। इसके लिए वह पिछले एक माह से रिहर्सल में कर रहे हैं। कल होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल में भी यह झलक देखने को मिलेगी। जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार मुख्यमंत्री नायब सैनी ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान ये कमांडो करतब दिखाएंगे। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक-दूसरे को बुलेट बाइक पर क्रॉस करते हुए मुख्य अतिथि को सैल्यूट करेंगे। इसके अलावा अन्य स्टंट भी दिखाएंगे। इस टीम में 33 जवान है और इनके पास 20 बुलेट बाइक है।
ये दिखाए जाएंगे करतब
समारोह में हरियाणा पुलिस कमांडो की टीम बॉर्डर मैन सैल्यूट, श्री मैन स्टंट, शीर्षासन, टू मैन स्टंट, लैग गार्ड, लोटस फ्लावर, फ्लावर, शोल्डर राइडिंग, बैली डांस, स्टैप राइडिंग, मैप इंडिया, योगा सहित अन्य स्टंट बुलेट बाइक पर करेगी।
टीम में ये जवान शामिल
हरियाणा पुलिस कमांडो की इस टीम में एसआई गंगाराम के नेतृत्व में भूपेंद्र, संदीप , वीर सिंह, बलराज, खुबी शर्मा, प्रदीप, हेमपुष्प, रोहित ढाका, कपित, मनीश, सुरेंद्र, विकास, राय सिंह, मंजीत, रितिक, मोहित, जतिन कुमार, रवि, अंकित, रौनक, विकास, अंकित, अमन, राहुल, अंकित, अभिषेक, अंकित, प्रिंस, अभिषेक, अंकित, पंकज, सुमित, संदीप, रवि, तरूण कुमार, रविंद्र, आशीष, विक्रम, पवन, निखिल, नितिन शामिल है।
बॉक्स
क्रॉसिंग गेम में शामिल होंगी 16 बुलेट बाइक
पुलिस कमांडो का क्रॉसिंग गेम सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस स्टंट में 16 बुलेट बाइक शामिल होंगी। इस गेम में पहले दो भागों में फिर चार भागों में इसके बाद सभी बुलेट बाइक एक साथ एक-दूसरे को क्रॉस कर हैरतअंगेज कारनामों को प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बाइकों की गति भी 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार होगी। इसी दौरान टीम कैप्टन मुख्य अतिथि को सैल्यूट करेगा। इसके बाद सभी ऐरो की पोजीशन में आ जाएंगे और उनका यह स्टंट कंप्लीट होगा।
बॉक्स
राज्यपाल व मुख्यमंत्री कर चुके सम्मानित
टीम इंचार्ज एसआई गंगा राम का कहना है कि कमांडो पुलिस काॅम्पलेक्स नेवल की इस टीम को हैरतअंगेज कारनामों के चलते ही कई बार राज्यपाल व मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। यह टीम प्रदेश से बाहर भी अपने कारनामे दिखा चुकी है। इस टीम में 42 जवान शामिल है।
[ad_2]
Kurukshetra News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस कमांडो दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे