in

Kurukshetra News: सीएम फ्लाइंग ने बागवानी विभाग के कार्यालय में दी दस्तक Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बागवानी विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। टीम ने आते ही कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर, रिकॉर्ड और योजनाओं से जुड़े कागजात कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। हाजिरी के दौरान छह कर्मी छुट्टी पर होना पाए गए। वीरवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रभारी राजवीर सिंह की अगुवाई में बागवानी विभाग के कार्यालय में दस्तक दी। टीम ने नौ घंटे के दौरान कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर से लेकर योजनाओं, शिकायत और अन्य रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। जांच में विभाग ने विभिन्न योजनाओं के रूप में 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा का सरकारी बजट किसानों को जारी किया गया। इसके अलावा 2,27,03,777 रुपये में से 2,26,75,976 रुपये विभिन्न योजनाओं में खर्च किए गए। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जारी सरकारी बजट 8,08,79,733 रुपये में 3,03,98,847 रुपये खर्च किए गए।

Trending Videos

उधर, मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 10,205 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। कुल 119 किसानों को 30,23,700 रुपये विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित किए गए। वहीं कार्यालय में सीएम विंडो की कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निपटान समय पर पाया गया। वहीं प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि इसकी रिपोर्ट सरकार को पेश की जाएगी। इसमें कोई अनियमितता पाई गई तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Kurukshetra News: सीएम फ्लाइंग ने बागवानी विभाग के कार्यालय में दी दस्तक

विराग गुप्ता का कॉलम:अदालती चक्रव्यूह से जनता को राहत देना जरूरी है Politics & News

विराग गुप्ता का कॉलम:अदालती चक्रव्यूह से जनता को राहत देना जरूरी है Politics & News

Kurukshetra News: अस्पताल से कैदी फरार होने में आरोपी उपनिरीक्षक गिरफ्तार Latest Kurukshetra News