[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार।
कुरुक्षेत्र। जिले में सीएम कप के लिए उपमंडल स्तर पर छह खेल प्रतियोगिताओं में 34 में से 10 टीमों ने पहली बाधा पार कर ली। अब उनका मुकाबला जिला स्तर पर दूसरे जिलों की टीम के खिलाड़ियों के साथ होगा। अगले सप्ताह शनिवार से यह जिला स्तरीय मुकाबले शुरू होंगे। काबिलेगौर है कि सात अगस्त से जिले में सीएम कप के लिए उपमंडल स्तर पर तीन दिवसीय कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और फुटबॉल के खेल हुए थे। इसमें कुल 34 महिला-पुरुष की टीम में 637 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया था। इन खेल में विजेता टीम का चयन जिला स्तर पर होने वाले मुकाबले के लिए हुआ है।
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वॉलीबॉल में पिहोवा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलसा, फुटबॉल में शाहाबाद से फुटबॉल तंगौर (पुरुष) व आर्य फुटबॉल क्लब (महिला), कबड्डी में पिहोवा से रामगढ़ रोड, हैंडबॉल में पिहोवा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा की महिला व पुरुष, खो-खो में थानेसर से पीएमश्री देवीदासपुरा (पुरुष) व द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम (महिला) और बाॅस्केटबॉल में शाहाबाद से सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पुरुष) व सीएससी तंगौर (महिला) टीम का चयन हुआ है।
बताया कि जिला स्तर के मुकाबले 17 और 18 अगस्त को खेल जाएंगे। इसमें विजेता टीम को मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इसी तरह मंडल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की प्रथम टीम के प्रदेश स्तर पर मुकाबले होंगे। मंडल स्तर के मुकाबले 21 और प्रदेश स्तर के 24 से 25 अगस्त को खेल जाएंगे।
[ad_2]
Kurukshetra News: सीएम कप के लिए उपमंडल की 10 टीमों ने पार की पहली बाधा