[ad_1]
कुरुक्षेत्र। साहब, न तो सड़कों से गाय हट पाई हैं और न ही शहर में स्थित डेयरियों पर कोई कार्रवाई की जा सकी है। ऐसे में सड़कों पर घूम रहे गोवंश फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। यह कहना है पटेल नगर न्यू कॉलोनी निवासी मृतक महिला गुरदीप कौर के परिजन व कॉलोनी के लोगों का, जो इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त के पास पहुंचे।
महिला के परिजन गुरजीत सिंह, समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान, राजेश सिंगला, अश्वनी शर्मा, विकास, परमजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने जिला उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 27 जुलाई को गुरदीप कौर को गाय ने पटककर मार दिया था। इस घटना से हर कोई दुखी है और उस दौरान नगर प्रशासन के अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि शहर से जल्द गाय हटा दी जाएंगी तो वहीं आबादी क्षेत्र में स्थित डेयरियों को भी हटवाया जाएगा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। आज भी शहर की सड़कों पर सैकड़ों गोवंश घूम रहे हैं तो वहीं डेयरियां भी ज्यों की त्यों चल रही है। किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा है। ऐसे में प्रशासन को यह मामला गंभीरता से लेना जाना चाहिए। उधर जिला उपायुक्त की ओर से उन्हें इस संबंध में जल्द ही उचित कदम उठाए जाने का भरोसा दिया गया है।
प्रशासन बरत रहा ढील : अशोक पहलवान
समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान का कहना है कि प्रशासन इतने बड़े हादसे के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहा। अभी भी सड़कों पर गोवंश घूम रहा है, जिनसे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा पकड़ी जाने वाली सभी गायों पर टैग लगाया जाना चाहिए। यही नहीं सभी गोशाला व डेयरी के पशुओं पर भी टैग लगा होना चाहिए और जब भी संबंधित पशु खुले में दिखे तो गोशाला व डेयरी संचालक पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
वाह फाउंडेशन द्वारा पकड़े जा चुके 272 गोवंश : ईओ
नप के ईओ अभय यादव का कहना है कि वाह फाउंडेशन को गोवंश पकड़े जाने का ठेका दिया गया है और आज तक 272 गोवंश पकड़े भी जा चुके हैं जबकि इससे पहले चलाए अभियान के तहत भी 300 गोवंश गोशालाओं तक पहुंचाए जा चुके थे। बाकी गोवंशों को भी जल्द गोशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा। डेयरी संचालकों को भी नोटिस दिए जा चुके हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: … साहब न गोवंश सड़कों से हटा न डेयरियों पर की गई कोई कार्रवाई