in

Kurukshetra News: शूटर अमित ने वीजा एजेंट पर फायरिंग का किया था प्रयास Latest Kurukshetra News


कुरुक्षेत्र। ढांड रोड पर सोमवार देर रात एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश अमित एलएनजेपी अस्पताल में उपचाराधीन है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुई। एसटीएफ अंबाला के डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि उनकी टीम को वीजा एजेंट से रंगदारी मांगने के मामले में पकड़े गए आरोपी अरविंद से फरार चल रहे अमित उर्फ मित्ता निवासी कौल जिला कैथल के छिपे होने की लीड मिली थी। टीम ने सोमवार रात को ढांड रोड पर भाखड़ा नहर के पास अमित को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने आरोपी की टांग में गोली मारकर उसे काबू कर लिया। अमित अपने गांव जाने की फिराक में था।

Trending Videos

गौर हो गत माह वीजा एजेंट वैभव शर्मा हाल निवासी सेक्टर-तीन से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। मांग पूरी न होने पर वैभव शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला ने करते हुए राकेश निवासी इब्राहिम मंडी करनाल, राहुल राणा, हरजीत सिंह निवासी सांभली जिला करनाल, अरविंद और हर्षित को गिरफ्तार किया था।

फायरिंग का किया था प्रयास : डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि अरविंद ने वीजा एजेंट पर फायरिंग का प्रयास किया था। इसके अलावा राहुल और हरजीत रंगदारी के पैसे इकट्ठे करने का काम करते थे। आरोपी अमित पर कार छीनने का मामला भी दर्ज है।


Kurukshetra News: शूटर अमित ने वीजा एजेंट पर फायरिंग का किया था प्रयास

Ambala News: साथी के तबादले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन Latest Ambala News

Kurukshetra News: हड़ताल चार दिन और आगे बढ़ने के साथ क्रमिक अनशन तक पहुंची Latest Kurukshetra News