in

Kurukshetra News: वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर प्रधानमंत्री नेहरू और इंदिरा का हेयर ड्रेस कर चुके हबीब Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। बालों की सुंदरता बढ़ाने पर हर कोई हबीब परिवार को याद करता है। क्योंकि वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर जवाहर लाल नेहरू की हेयर ड्रेसिंग करने का काम कर चुके हैं। पिछले आठ दशक से बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए हबीब परिवार की तीन पीढ़ियों ने जी-जान से कार्य किया है। तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हैं। बॉलीवुड से लेकर जनप्रतिनिधियों के हेयर कट कर चुके जावेद हबीब, लेकिन किसी के व्यक्तिगत हेयर ड्रेसर नहीं बने। वर्तमान में हबीब के 24 राज्यों और 110 शहरों में सेंटर चल रहे हैं।

Trending Videos

1940 में जावेद के दादा नजीर अहमद राष्ट्रपति भवन के बारबर नियुक्त किए गए थे तो वहीं पिता हबीब अहमद ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हेयर स्टाइल बनाया, जो खूब पसंद किया गया था और चर्चा में भी रहा था। तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब ने भी इसे ही अपना प्रोफेशन बनाया और लंदन से हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई को पूरा किया। जावेद हबीब 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र विवि में आयोजित फिल्म महोत्सव में पहुंचेंगे, जहां युवाओं से संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र देंगे। वह करीब दो बजे विवि परिसर में पहुंचेंगे, जहां युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा लेने तथा हाथ के गुणी बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

युवाओं को बारबर जावेद हबीब के जीवन से मिलेगी प्रेरणा

लोक संपर्क विभाग के प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि युवा कौशल रोजगार की ओर अपने कदम बढ़ाएं, उनके प्रोत्साहन के लिए प्रसिद्ध बारबर जावेद हबीब को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर बारबर के पेशे को लोग छोटा काम मान लेते हैं, लेकिन वर्तमान में बाल काटने का काम फैशन से जुड़ गया है। बाल काटकर लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। बारबर के इस काम को ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाने में हबीब का बहुत बड़ा रोल रहा है। ऐसे में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी की कोई भी कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता। कार्य करने की विधि में आप माहिर होने चाहिए।

आज युवाओं से रूबरू होंगे लगान फिल्म के लाखा

लगान फिल्म में लाखा का अभिनय करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा महोत्सव में चार चांद लगाएंगे। यशपाल शर्मा को हरियाणवी फीचर फिल्म दादा लख्मी के निर्देशन के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिल चुका है। दादा लख्मी फिल्म को लेकर हरियाणा के दर्शकों में उनके प्रति प्यार बहुत ज्यादा है और दूसरा कारण ये भी है कि वह हरियाणा के रहने वाले हैं। यशपाल शर्मा 10 अगस्त की शाम को महोत्सव में पहुंचेंगे, जहां युवाओं के साथ फिल्मी जगत के अनुभवों को साझा करेंगे।

[ad_2]
Kurukshetra News: वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर प्रधानमंत्री नेहरू और इंदिरा का हेयर ड्रेस कर चुके हबीब

Fancy Number Plates: महंगा पड़ेगा शौक, गाड़ियों में फैंसी नंबर प्लेट लगवाने पर 28 फीसदी जीएसटी वसूल करने वाली है सरकार Business News & Hub

Kurukshetra News: … साहब न गोवंश सड़कों से हटा न डेयरियों पर की गई कोई कार्रवाई Latest Kurukshetra News