[ad_1]
कुरुक्षेत्र। धार्मिक संस्था समस्त श्यामप्रेमी परिवार की ओर से गौरीशंकर मंदिर में 531वें श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में कई गायकों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिसे सुनकर श्याम भक्त झूम उठे। गायकों ने खाटू की गलियों में मेरे श्याम का बसेरा, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण में तुम्हारी भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि संकीर्तन का आयोजन वालिया परिवार के सहयोग से किया गया था। इस संकीर्तन में श्याम प्रेमियों ने भजनों के साथ-साथ ताली बजाते हुए हाजिरी लगाई। कार्यक्रम में गायक नायब सिंह और मनोज वशिष्ठ ने मधुर भजनों से समां बांधा। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। इस मौके पर आरती में संजय चौधरी, मनोज गुप्ता, गौरव गुप्ता, हरविंदर सिंह, वरुण गुप्ता, शिवम अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण में तुम्हारी भजन पर झूम उठे श्रद्धालु