in

Kurukshetra News: योगासन खेल संघ जिला के सातों खंडों में करवाएगा योगासन खेल प्रतियोगिताएं Latest Kurukshetra News


कुरुक्षेत्र। योगासन भारत के अंतर्गत हरियाणा योगासन खेल संघ के तत्वावधान में योगासन खेल संघ जिला इकाई द्वारा जिला के सातों खंडों में योगासन खेल की प्रतियोगिताएं आठ से 10 अगस्त तक करवाई जाएंगी। योगासन खेल के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से संघ द्वारा जिला के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में पत्र भिजवा दिए गए हैं ।

Trending Videos

संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वानप्रस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु अनुसार अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं। सब जूनियर वर्ग में 10 से 14 वर्ष, जूनियर वर्ग में 14 से 18 वर्ष, सीनियर वर्ग में 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए में 28 से 35 वर्ष, सीनियर बी में 35 से 45 वर्ष तथा सीनियर सी में 45 से 55 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । प्रतियोगिताएं महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगी । सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आठ अगस्त को प्रात नौ बजे लाडवा खंड की प्रतियोगिता सुगनी देवी आर्य गर्ल्स स्कूल लाडवा, शाहाबाद खंड की माता रुकमणी राय पब्लिक स्कूल शाहाबाद, बाबैन खंड की राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन, पिहोवा खंड की कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल पेहवा में होगी । पिपली खंड की प्रतियोगिता नौ अगस्त को गांव मथाना के सामुदायिक भवन (शिव मंदिर के पास) और 10 अगस्त को इस्माईलाबाद खंड की स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल इस्माईलाबाद तथा थानेसर खंड की मेडिटेशन हाल नजदीक पुलिस चौकी, ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी।

सभी खंडों के लिए संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, उसकी एक प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो व 50 रुपये शुल्क अपने साथ लेकर आना होगा। प्रतियोगिताएं हरियाणा योग आयोग क सदस्य डॉ. मनीष कुकरेजा के निर्देशन में आयोजित की जाएंगी। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।


Kurukshetra News: योगासन खेल संघ जिला के सातों खंडों में करवाएगा योगासन खेल प्रतियोगिताएं

Kurukshetra News: अफीम के साथ बाइक चालक गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी 11 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास करेंगे घेराव Latest Kurukshetra News