in

Kurukshetra News: मुख्यमंत्री धर्मनगरी को आज देंगे 130 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात Latest Haryana News

Kurukshetra News: मुख्यमंत्री धर्मनगरी को आज देंगे 130 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात Latest Haryana News


कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह 13 अगस्त को धर्मनगरी के नागरिकों को करीब 130 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इस राशि से स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, लोक अर्बन बॉडिज, सिंचाई विभाग, खेल विभाग और पंचायती राज की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम न्यू लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 10 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह ऑनलाइन प्रणाली से प्रदेश के जिलों के साथ जुडेंगे। ये जानकारी राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने दी।

Trending Videos

उन्होंने कहा तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से पीएचसी इस्माईलाबाद, 35 लाख की लागत से सीएचसी मथाना में 20 बेड का स्ट्रक्चर का उद्घाटन होगा। इसके अलावा 88.52 करोड़ रुपये की लागत से एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में 100 बेड के नए ब्लॉक, 1.7 करोड़ रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर ज्योतिसर, 74 लाख रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर गुमथला गढु, 73 लाख रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर अजरावर का शिलान्यास किया जाएगा।

इसके अलावा 6.98 करोड़ के यूएचबीवीएन के पिहोवा बाखली 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास, 5.71 करोड़ की लागत से गांव मैसी माजरा में 33 केवी के सब स्टेशन का उद्घाटन होगा, मार्केटिंग बोर्ड के 3.43 करोड़ रुपये की लागत से शाहबाद में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं शाहाबाद नगर पालिका में 54.72 लाख की लागत से हरियाली किसान बाजार कॉलोनी पार्ट-2 में पेवर ब्लॉक की सड़क का शिलान्यास किया जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग की नरवाना ब्रांच व एसवाईएल ब्रांच पर 8.29 करोड की लागत से सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 4.12 करोड़ की लागत से एसवाईएल पर सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.83 करोड़ की लागत से लैन सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.36 लाख की लागत से प्राची सरस्वती ट्रिब्यूट्री पर पुल का उद्घाटन किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के बाबैन ब्लॉक के गांव हमीदपुर में 4.90 लाख, रामशरण माजरा में 6.45 लाख, संघौर में 6.32 लाख व थानेसर ब्लॉक के अभिमन्युपुर में 20.47 लाख व ज्योतिसर में 6.81 लाख की लागत से गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा।


Kurukshetra News: मुख्यमंत्री धर्मनगरी को आज देंगे 130 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Kurukshetra News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया आज से Latest Haryana News

Kurukshetra News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया आज से Latest Haryana News

Kurukshetra News: पहले कराया मुंडन फिर निकाला रोष मार्च Latest Haryana News

Kurukshetra News: पहले कराया मुंडन फिर निकाला रोष मार्च Latest Haryana News