in

Kurukshetra News: बैठक में सर्वसम्मति से सुंदर लाल को फिर चुनाव क्लब का प्रधान Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Sunder Lal was unanimously re-elected as the head of the club in the meeting.

कुरुक्षेत्र। बैठक में मौजूद श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब के पदा​​धिकारी।

कुरुक्षेत्र। श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब विष्णु कॉलोनी की बैठक संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें क्लब का प्रधान मास्टर सुंदर लाल व दिलबाग चौहान अमीन को सर्वसम्मति से चुना गया। मास्टर सुंदर लाल पिछले 32 वर्षों से क्लब के प्रधान है और उन्हें इस वर्ष भी प्रधान चुना गया। बैठक में रामलीला आयोजन के बारे में विचार विमर्श किया गया। सुंदर लाल दिलबाग चौहान ने कहा कि श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा पिछले 53 वर्ष से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के मुख्य निर्देशक बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा 10 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ पुराना थाना ग्राउंड, नजदीक परशुराम चौक पर होगा।

Trending Videos

क्लब के सदस्यों द्वारा बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी जोकि पिछले 52 वर्षों से सिख धर्म से संबंधित होते हुए भी इस रामलीला में राम भक्त हनुमान जी की भूमिका निभाते आ रहे है जोकि हिंदू सिख एकता व आपसी भाईचारे की एक मिसाल है, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। प्रधान मास्टर सुंदर लाल व दिलबाग चौहान ने सरकार से मांग की कि भट्टी को आपसी भाईचारे के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित करना चाहिए। बैठक में श्रीगणेश का पूजन किया गया। बैठक में क्लब के संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, चेयरमैन राजेंद्र गर्ग, प्रधान मास्टर सुंदर लाल, उप प्रधान गुलशन रतड़ा, महासचिव महेंद्र ठाकुर, सह सचिव राम अवतार मित्तल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालडा, महानिदेशक बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी, निर्देशक राजेश बंसल, प्रबंधक रमेश शर्मा, सह प्रबंधक रमेश चुघ, निर्देशक मोहन लाल नागपाल अमीन, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Kurukshetra News: बैठक में सर्वसम्मति से सुंदर लाल को फिर चुनाव क्लब का प्रधान

आज तक किसी को नहीं मिली होगी ऐसे नौकरी, इस सीईओ के स्टाइल ने लोगों को कर दिया हैरान Business News & Hub

गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद:रात 11:55 बजे से जेवलिन-थ्रो फाइनल, 2 दिन पहले 89.34 मीटर भाला फेंका Today Sports News

गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद:रात 11:55 बजे से जेवलिन-थ्रो फाइनल, 2 दिन पहले 89.34 मीटर भाला फेंका Today Sports News