in

Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला और दामाद को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूटी Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Elderly woman and son-in-law taken hostage and looted of jewelery and cash

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। कंग कॉलोनी में तीन बदमाश एक बुजुर्ग महिला और उसके दामाद को बंधक बनाकर घर से जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने दोनों को कोई नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और टेप से उनके हाथ-पांव और मुंह बांधकर वारदात को अंजाम दिया।

Trending Videos

थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में कंग कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि पिछले महीने उसके बेटे की शादी हुई थी, जिसमें उसके बेटे और पुत्रवधू को जेवर व कीमती उपहार मिले थे। यह समान व जेवर उनके पास ही रखे थे। सोमवार को उसके पति अपने किसी काम से जींद गए थे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका दामाद घर आया था। नींबू पानी पीकर उसका दामाद बाथरूम में चला गया और वह अपने कमरे में आराम करने चली गई। कुछ देर बाद तीन युवक उसके कमरे में घुस आए और उसका मुंह पकड़कर टेप लगा दी। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके हाथ-पांव टेप से बांध दिए। आरोपियों ने उसे बेड पर गिरा दिया और घर से सारे जेवर व रुपये लेकर भागने लगे, मगर शोर सुनकर उसका दामाद मौके पर पहुंच गया। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसको भी बांध दिया तथा उसे कोई नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[ad_2]
Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला और दामाद को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूटी

Kurukshetra News: केयू में पढ़ रहे बांग्लादेश के छात्र-छात्राओं को सता रही परिजनों के सुरक्षा की चिंता Latest Kurukshetra News

मनु भाकर के ओलंप‍िक मेडल के साथ पोज देना इस सुपरस्टार को पड़ा भारी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News

मनु भाकर के ओलंप‍िक मेडल के साथ पोज देना इस सुपरस्टार को पड़ा भारी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News