[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिले में मंगलवार शाम को दीपावली व पराली जलाने के सीजन के बाद हुई पहली बारिश से बुधवार को मौसम में ठंडक का अहसास हुआ व तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी पर पड़ा।
अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या में पिछले सप्ताह की औसतन तुलना के हिसाब से करीब 30 प्रतिशत अधिक मरीज पहुंचे जिसमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक रही।
जिले में बुधवार को न्यूनतम 16 डिग्री व अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी जिले में ठंड का अहसास ज्यादा होगा। क्योंकि आज से आने वाले दिनों में सुबह शाम के समय के साथ दोपहर में भी तापमान कम रहने की संभावना जताई जा रही है।
जिला नागरिक अस्पताल के फीजिशियन डाॅ. अरविंद चहल ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण वायरल इंफेक्शन, अस्थमा ट्रिगर और एलर्जी संबंधी शिकायतें बढ़ी हैं। बच्चों में नाक बहना, गले में खराश और हल्का बुखार और बुजुर्गों में पुरानी खांसी व सांस की तकलीफ मुख्य समस्या है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना 1500 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं जिनमें 1150 खांसी, जुकाम व बुखार के रहे, जो पिछले सप्ताह के औसत मरीजों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक हैं। डाॅ. अरविंद ने सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें, मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। बच्चों का स्कूल भेजने से पहले स्वास्थ्य जांचें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त फल, गर्म पानी और काढ़ा लें। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें, स्व-उपचार से बचें।
उन्होंने कहा कि अभी भी हवा प्रदूषित है तो बारिश में बाहर निकलने से बचें क्योंकि बारिश के पानी में घुले प्रदूषण के कण आपके शरीर व त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: बारिश के बाद खांसी-जुकाम बुखार के मरीजाें में इजाफा


