in

Kurukshetra News: बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। तीन सप्ताह पूर्व बाइक चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ललित कुमार निवासी संघौर जिला कुरुक्षेत्र के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद हुई। थाना कृष्णा गेट में 25 जुलाई को दर्ज शिकायत में अंकुर कुमार निवासी शाहाबाद ने बताया था कि वह 22 जुलाई को निजी काम से कुरुक्षेत्र आया था। उसने अपनी बाइक एमसी कार्यालय की पार्किंग में खड़ी की थी। काम निपटाने के बाद वह वापस आया तो उसको उसकी बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट ने करते हुए आरोपी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।

Trending Videos

चोरी के पांच आरोपी प्रोडक्शन वारंट लिए

पिपली। ढाई साल पहले मुनियारपुर गांव से ट्रांसफार्मर और सामान चुराने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद इनाम निवासी किरण, आशु मोहम्मद निवासी अल्लम जिला शामली, यशपाल निवासी लच्छा पट्टी जिला जोनपुर, मनोज कुमार उर्फ लाला निवासी जीजी रामपुर जिला बस्ती व इकबाल निवासी शब्दलपुर जिला बिजनौर यूपी जिला जेल में ही बंद थे। जहां से उन्हें पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई। थाना सदर थानेसर में दर्ज शिकायत में एसडीओ बिजली विभाग लाडवा कार्यालय ने शिकायत में बताया था कि 19 जनवरी 2022 की रात प्रीतम सिंह निवासी मुनियारपुर के खेत से 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हुआ था। विभाग की टीम ने मौके का जायजा लेकर सामान का आकलन किया था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने उपरोक्त पांच आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। अदालत के आदेश से उनको दोबारा कारागार भेज दिया।

ऑटो यूनियन के प्रधान पर हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। गत रविवार को ऑटो यूनियन के प्रधान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुशी राम निवासी खिजरपुरा, संजीव कुमार निवासी गुरु रविदास नगर व शिव कुमार निवासी बाहरी मोहल्ला को अदालत के आदेश से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। थाना केयूके में चार अगस्त को दर्ज शिकायत में नरेंद्र कुमार निवासी खेड़ी मारकंडा ने बताया था कि वह चार अगस्त शाम करीब सात बजे अपने एक दोस्त प्रवीन के साथ अपने कार्यालय में बैठा था। उसी समय उसके पास आई एक कॉल आई, जिसने उसे कश्यप धर्मशाला के पास बुलाया। वह अपने दोस्त के साथ पैदल धर्मशाला के पास पहुंचा तो खुशीराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंडासी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी खुशी राम, संजीव कुमार व शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। संवाद

मोबाइल पर धमकी देने का आरोपी हत्थे चढ़ा

बाबैन। मोबाइल पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित निवासी लखनौरा जिला अंबाला ने शिकायतकर्ता की कार के शीशे भी तोड़े थे। थाना बाबैन में तीन अगस्त को दर्ज शिकायत में जगदीश चंद निवासी बीड़ कालवा ने बताया था कि दो अगस्त को उसके पास एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने उसे उसकी कार के शीशे तोड़े जाने की बात कही थी। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज कर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। संवाद

[ad_2]
Kurukshetra News: बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Kurukshetra News: धरोहर हरियाणा संग्रहालय में हरियाली तीज उत्सव की रही धूम Latest Kurukshetra News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, कर्क और तुला राशि वालों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल Latest Haryana News