in

Kurukshetra News: पॉक्सो एक्ट में 20 साल की सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार Latest Kurukshetra News


कुरुक्षेत्र। एलएनजेपी अस्पताल के कैदी वार्ड से पॉक्सो एक्ट के मामले में 20 साल की सजा काट रहा एक कैदी पुलिस गार्द को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने कैदी वार्ड के प्रभारी समेत पूरी गार्द को निलंबित कर दिया है। साथ ही डीएसपी अशोक कुमार को जांच सौंप दी है।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक गीता कॉलोनी निवासी हैप्पी-23 काे गत माह 10 जुलाई को डायरिया का इलाज कराने के लिए जिला जेल से एलएनजेपी के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार की देर रात करीब एक बजे हैप्पी ने वार्ड में तैनात पुलिस गार्द से टॉयलेट के लिए कहा था। इसके बाद गार्द उसे अस्पताल में वार्ड के साथ ही बने शौचालय में ले गए। इसके बाद वह सुरक्षाकर्मियों की नजर से कब ओझल हो गया, गार्द को इसकी भनक नहीं लगी। जब काफी देर तक हैप्पी शौचालय से बाहर नहीं आया तो गार्द ने अंदर जाकर देखा मगर वहां कोई नहीं मिला। इस पर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने पूरे अस्पताल में उसकी तलाश की, मगर कोई अता-पता नहीं चल पाया। उच्चाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद हैप्पी की तलाश में व्यापक खोजबीन अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं सुराग नहीं लग सका।

पिछले साल मई में हुई थी सजा

हैप्पी के खिलाफ थाना शाहाबाद में 16 सितंबर 2020 को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। मामले में जिला अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हैप्पी को दोषी करार देते हुए आठ मई 2023 को 20 साल कैद और 40 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।

बाक्स

हैप्पी पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज

हैप्पी पर पॉक्सो के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी थाना शाहाबाद में मामला दर्ज है। चार दिसंबर 2022 को सीआईए-एक की टीम ने हैप्पी को शाहाबाद में अनाज मंडी के पास से काबू किया था। उसके कब्जे से देसी 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ था। इस मामले में आरोपी बेल पर था।

बाक्स

सीआईए की टीमें तलाश में जुटीं : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस मामले में कैदी वार्ड के प्रभारी आनंद बक्शी समेत पूरी गार्द (चार एसपीओ) को निलंबित कर दिया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए सीआईए की चार-पांच टीम गठित कर दी गई हैं। पूरे मामले की जांच पुलिस उप-अधीक्षक मुख्यालय अशोक कुमार को सौंपी गई है। अभी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है।


Kurukshetra News: पॉक्सो एक्ट में 20 साल की सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार

Kurukshetra News: एनआईटी की छात्रा के साथ क्या गलत हुआ और किसने किया, बना रहस्य Latest Kurukshetra News

शेख हसीना ने जिसे सेनाध्यक्ष बनाया, क्या उसने दिया धोखा:भारत ने 12 महीने पहले किया था अलर्ट; बांग्लादेश में अब सेना की क्या भूमिका होगी Today World News

शेख हसीना ने जिसे सेनाध्यक्ष बनाया, क्या उसने दिया धोखा:भारत ने 12 महीने पहले किया था अलर्ट; बांग्लादेश में अब सेना की क्या भूमिका होगी Today World News