[ad_1]
कुरुक्षेत्र। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियनके पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय बिरला मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव रामरतन शर्मा ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा ने बताया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 11 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास करनाल का घेराव किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए जिले भर के सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के सभी उपायुक्तों के कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों की मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को भिजवाया गया था। संगठन ने सरकार से अपील की थी कि 10 अगस्त तक कर्मचारियों की मांगों को बातचीत द्वारा हल करें। वरना यूनियन द्वारा 11 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास करनाल का घेराव किया जाएगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष तेजपाल गुर्जर ने बताया कि यूनियन कर्मचारियों की मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत है। सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लागू करने में आनाकानी कर रही है। जिससे कर्मचारी वर्ग में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए यूनियन 11 अगस्त को करनाल में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान भी किया जाएगा। कर्मचारियों ने सरकार से अपील की है कि संगठन से बातचीत कर कर्मचारियों की मांगों को हल करें। बैठक में जिला उप प्रधान इंद्रपाल सिंह, राधेश्याम शर्मा, गुरनाम कश्यप, रिखी राम यादव, बलबीर बंसी, सतीश कुमार, वीरेंद्र, गोल्डी, दीपक, सोहन लाल, प्रवीण,कंवरपाल, रणजीत, ज्ञानचंद, गुरबख्श, मनीष कुमार,नरेश सैनी, नरेश मथाना, मुकेश सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे।
[ad_2]
Kurukshetra News: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी 11 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास करेंगे घेराव