in

Kurukshetra News: पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास 24 तक मौका Latest Haryana News

Kurukshetra News: पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास 24 तक मौका Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। जिलेभर के महाविद्यालयों में पीजी कोर्सों में दाखिला के लिए पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया जारी है। नौ अगस्त को दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल फिर से खोला गया था, जिसमें विद्यार्थियों को 16 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग के जरिए दाखिला लेने के लिए मौका दिया गया था। अब शनिवार से 24 अगस्त तक प्रत्येक दिन 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा।

Trending Videos

भगवान परशुराम कॉलेज के दाखिला समन्वयक डॉ. नीरज वशिष्ठ ने बताया कि 17 से 24 अगस्त तक प्रतिदिन विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ शेष रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग होगी। ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए हैं। विद्यार्थी अपने पसंदीदा संस्थान में उपलब्ध सीटों में दाखिला ले सकते हैं।राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल में एमएससी मैथेमेटिक्स की 40, एमए हिस्ट्री की 60, एमकाॅम की 60 और एमए हिंदी की 60 सीटें हैं तथा दयानंद महिला महाविद्यालय में एमए अंग्रेजी की 40 और एमकाॅम की 60 सीटें हैं, जबकि सेठ नवरंग राय लाेहिया जय राम कन्या महाविद्यालय में एमकाम की 30, एमए अंग्रेजी की 40 और एमए योगा 30 सीटें हैं तथा डीएवी कॉलेज पिहोवा में एमए अंग्रेजी की 40, एमएससी मैथेमेटिक्स की 50 और एमकाॅम की 50 सीटें उपलब्ध हैं।

भगवान परशुराम कॉलेज में एमएससी मैथेमेटिक्स की 60 और एमकाॅम की 60 सीटें हैं तो वहीं मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद में एमए अंग्रेजी में 40 और पीजी डिप्लोमा इन योगा में 40 सीटें हैं तथा आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद में एमए फाइन आर्ट्स की 15, एमए इकोनॉमिक्स की 30, एमए हिंदी की 30, एमएससी कंप्यूटर साइंस की 30, एमकाॅम की 60, एमएससी मैथेमेटिक्स की 50 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया जारी है।

#

[ad_2]
Kurukshetra News: पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास 24 तक मौका

#
Bhiwani News: महिला चिकित्सक से न्याय की मांग के लिए सड़कों पर उतरीं छात्राएं Latest Haryana News

Bhiwani News: महिला चिकित्सक से न्याय की मांग के लिए सड़कों पर उतरीं छात्राएं Latest Haryana News

Rewari News: रेवाड़ी पहुंचा बाघ, गांव झाबुआ में मिले पंजे के निशान  Latest Haryana News

Rewari News: रेवाड़ी पहुंचा बाघ, गांव झाबुआ में मिले पंजे के निशान Latest Haryana News