कुरुक्षेत्र। गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर नवंबर माह में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए जाने की चाह रखने वाले श्रद्धालु व जत्थे जिला स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि ऐसे श्रद्धालु व जत्थे द्वारा दिए गए आवेदन को उपायुक्त कार्यालय द्वारा सरकार को 20 अगस्त तक भिजवाया जाना है। इसलिए अपने आवेदन इससे पहले उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाने होंगे। संवाद
Kurukshetra News: पाकिस्तान के गुरुद्वारों में जाने के लिए आवेदन 20 तक