संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 13 Aug 2024 04:02 AM IST
कुरुक्षेत्र। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत कर्मी सोमवार को काले कपड़े पहनकर धरना स्थल पर आए। आंदोलन के 18वे दिन आठ कर्मियों ने विरोध स्वरूप मुंडन कराया। आज मंगलवार को कर्मी सार्वजनिक स्थल पर भिक्षा मांगेंगे।
कर्मियों ने सोमवार को धरना स्थल से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्ड गेट तक रोष मार्च भी निकाला। इस दौरान उन्होंने हाथ में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पहले साझा मोर्चा के आह्वान पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरी राज, रिहान राजा, पवन सूर्यवंशी, पंकज आत्रेय और जिले में कार्यरत प्रेम सोढ़ी, जितेंद्र, जसबीर व जोगिंद्र ने अपने बालों का मुंडन कराया। राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष पंकज आत्रेय ने बताया कि उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है। कई बैठक के भी सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मजबूरन उनको मुंडन कराना पड़ा। साझा मोर्चा के आह्वान पर आज मंगलवार को कर्मी सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कटोरा लेकर भीख मांगेंगे। इसके अगले दिन कर्मी शहर में मार्च निकाल कर अपना रोष प्रकट करेंगे।
Kurukshetra News: पहले कराया मुंडन फिर निकाला रोष मार्च