कुरुक्षेत्र। अमेरिका में विद्यार्थियों को नासा का भ्रमण कराने का झांसा देकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना झांसा में दर्ज शिकायत में निजी स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज तंवर ने बताया कि उनका विद्यालय प्रत्येक वर्ष बच्चों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय भ्रमण कराता है। दो साल पहले साल 2022 में चंडीगढ़ के चेतन सभरवाल ने उनसे अमेरिका के नासा का भ्रमण कराने के लिए संपर्क किया था। यह भ्रमण चार लाख रुपये में प्रस्तावित था, जिसमें 50 हजार रुपये एडवास और बकाया रकम वीजा मिलने के उपरांत देना तय हुआ था। अप्रैल 2022 तक 34 बच्चों व चार शिक्षकों ने आवेदन कर दिया।
इनमें से 26 बच्चों के नकद 13 लाख रुपये तथा आठ बच्चों के चार लाख रुपये चेक शपथ पत्रों के साथ आरोपी को दिए गए। आरोपी ने आश्वासन दिया कि जून 2022 तक उनका अमेरिका के वीजा के लिए इंटरव्यू हो जाएगा, मगर आरोपी टालमटोल करता रहा और 2025 के बाद इंटरव्यू की तारीख मिलने झांसा दिया। इस कारण 34 में से 13 बच्चों ने अपने नाम वापस ले लिए। वहीं आरोपी ने अन्य देश में ले जाकर बच्चों का अमेरिका का इंटरव्यू कराने का आश्वासन दिया, मगर आरोपी दो महीने से किसी न किसी बहाने से उनको टालता रहा। उन्होंने अपने 22 लाख रुपये मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। उधर, परिजनों के रुपये वापस न होने पर उन्होंने अपने बच्चों की फीस देने से मना कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने चेतन सभ्रवाल, अंकित शर्मा व नवदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kurukshetra News: नासा का भ्रमण कराने का झांसा देकर ठगे 22 लाख