in

Kurukshetra News: नवंबर माह में शुरू होगा शाहाबाद शुगर मिल का नया पेराई सत्र, स्थापित करेगा नए कीर्तिमान Latest Kurukshetra News

[ad_1]

New crushing season of Shahabad Sugar Mill will start in the month of November, will set new records

शाहाबाद। शुगर मिल के  बोर्ड ऑफ डारेक्टर की बैठक में शामिल अ​धिकारी।

शाहाबाद। शाहबाद शुगर मिल का चीनी उत्पादन एथनॉल और रिकवरी के लिए पूरे देश में अपनी एक पहचान है। इस शुगर मिल की इस पहचान को बनाने के लिए किसानों, कर्मचारियों, अधिकारियों का अहम योगदान है। आने वाले पेराई सत्र में शाहाबाद शुगर मिल निश्चित ही नए कीर्तिमान स्थापित करेगी, लेकिन इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करना होगा। यह कहना है मिल के चेयरमैन एवं उपायुक्त सुशील सारवान का।

Trending Videos

वे मंगलवार को मिल सभागार में दि शाहबाद सहकारी चीनी मिल के निदेशक मंडल की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त सुशील सारवान ने मिल की प्रगति से संबंधित फीडबैक रिपोर्ट ली है। हाउस की बैठक में नवंबर माह में शुरू होने वाले पिराई सत्र से पहले शुगर मिल की रिपेयर और मैनेटेंस को लेकर रखे गए 34 एजेंडा आइटम और एक अतिरिक्त एजेंडा आइटम पर विस्तार से चर्चा की तथा उपायुक्त सुशील सारवान ने बोर्ड के सदस्यों की सहमति से अधिकतर एजेंडा आइटम पर स्वीकृति प्रदान की और कुछ एजेंडा आइटम पर ओर गहनता से विचार-विमर्श करने का सुझाव भी दिया।

उपायुक्त ने कहा कि मिल का पेराई सत्र नवंबर माह में शुरू होने जा रहा है। इस सत्र से पहले शुगर मिल की मशीनरी को पूर्णत: अप टू डेट करना है और जहां कहीं भी कोई कमी है उस कमी को दूर करना है। इस मिल के अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शुगर मिल की रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करेंगे। इसके साथ रिपेयर और मेनेटेंस कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखेंगे। इस मामले में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही न बरतें।

शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक विरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। इतना ही नहीं शाहाबाद सहकारी चीनी मिल को अन्य रिकवरी क्षेत्र में तकनीकी दक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 29 पुरस्कार मिल चुके हैं और मिल द्वारा चार बार राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। यह मिल पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नए कीर्तिमान के साथ नए आयाम स्थापित करेगी। इस मिल के सभी अधिकारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर मिलकर काम करेंगे ताकि यह मिल ओर अधिक तरक्की कर सके।

[ad_2]
Kurukshetra News: नवंबर माह में शुरू होगा शाहाबाद शुगर मिल का नया पेराई सत्र, स्थापित करेगा नए कीर्तिमान

Kurukshetra News: कला कीर्ति भवन में शुरु हुई 20 दिवसीय सांग कार्यशाला Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: पहचान युक्त मतदाता सूचियों का 27 अगस्त को होगा अंतिम प्रकाशन Latest Kurukshetra News