[ad_1]
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी को मंगलवार को 183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली। इसमें से 42.70 करोड़ की राशि से 28 परियोजनाओं को पूरा किया गया है और 141.12 करोड़ की राशि से 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से इन परियोजनाओं के साथ 3400 करोड़ रुपए की 600 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
स्थानीय स्तर पर उपायुक्त सुशील सारवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी चौधरी ने न्यू लघु सचिवालय सभागार में धर्मनगरी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बिजली, मार्केटिंग, यूएलबी, सिंचाई विभाग और पंचायती राज की विभिन्न परियोजनाएं शामिल है। तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से पीएचसी इस्माईलाबाद, 35 लाख की लागत से सीएचसी मथाना में 20 बेड का स्ट्रक्चर का उद्घाटन होगा तथा 88.52 करोड़ रुपए की लागत से एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में 100 बेड के नए ब्लॉक, 1.7 करोड़ रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर ज्योतिसर, 74 लाख रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर गुमथला गढु, 73 लाख रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर अजरावर का शिलान्यास किया गया।
करोड़ों की ये परियोजनाएं भी मिली
6.98 करोड़ के यूएचबीवीएन के पिहोवा बाखली 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास, 5.71 करोड़ की लागत से गांव मैसी माजरा में 33 केवी के सब स्टेशन का उद्घाटन, मार्केटिंग बोर्ड के 3.43 करोड़ रुपये की लागत से शाहाबाद में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का उद्घाटन, शाहाबाद नगर पालिका में 54.72 लाख की लागत से हरियाली किसान बाजार कॉलोनी पार्ट-2 में पेवर ब्लॉक की सड़क का शिलान्यास किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई विभाग की नरवाना ब्रांच व एसवाईएल ब्रांच पर 8.29 करोड़ की लागत से सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 4.12 करोड़ की लागत से एसवाईएल पर सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.83 करोड़ की लागत से लैन सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.36 लाख की लागत से प्राची सरस्वती ट्रिब्यूट्री पर पुल का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के बाबैन ब्लॉक के गांव हमीदपुर में 4.90 लाख, रामशरण माजरा में 6.45 लाख, संघौर में 6.32 लाख व थानेसर ब्लॉक के अभिमन्युपुर में 20.47 लाख व ज्योतिसर में 6.81 लाख की लागत से गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया।
[ad_2]
Kurukshetra News: धर्मनगरी को मिली 183 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात