कुरुक्षेत्र। दो चोर सेक्टर-तीन स्थित एक घर के बाहर खड़ी दो कारों के टायर, व्हील और लाइट चोरी कर फरार हो गए। दोनों वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सेक्टर-तीन निवासी साहिल सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका घर मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। रविवार रात करीब एक बजे चोर घर के बाहर खड़ी कार के चारों टायर व्हील समेत निकालकर ले लिए। इसके अलावा चोरों ने कार का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड का सामान और लाइटें भी चोरी कर ली। चोरों ने पहले रेकी की और उसके बाद 10 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, ब्रह्मपाल निवासी सेक्टर-तीन ने बताया कि उसकी कार भी उसके घर के बाहर ही खड़ी थी। चोर रात दो और तीन बजे के बीच कार के टायर चुराकर भाग गए। सुबह उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।
उधर, कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में पवन कुमार निवासी बड़ सीकरी जिला कैथल ने बताया कि वह अपनी कार में 10 अगस्त को उपचार के लिए निजी अस्पताल आया था। यहां उसने अपनी कार को अस्पताल की पार्किंग में खड़ा की थी। उसकी कार में उसके दो मोबाइल, एक घड़ी और करीब 30 हजार रुपये रखे थे। अगली रात करीब साढ़े 10 बजे वह अस्पताल से बाहर आया तो उसकी कार चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Kurukshetra News: दो कारों से नकदी और हजारों का सामान चोरी