कुरुक्षेत्र। आरोपियों से बरामद चोरीशुदा सोने के जेवर। विज्ञप्ति
कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह कंग कॉलोनी में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि दामाद ही निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंबाला शहर पर 50 लाख रुपये का कर्ज था। सीआईए ने आरोपी दामाद समेत विशाल, मुरसलीन व फैजान निवासी सरधना जिला मेरठ को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 700 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए।
थाना कृष्णा गेट में पांच अगस्त को दर्ज शिकायत में कंग कॉलोनी निवासी नरेश कुमारी ने बताया था कि पिछले महीने उसके बेटे की शादी हुई थी, जिसमें उसके बेटे और पुत्रवधू को जेवर व कीमती उपहार मिले थे। यह समान व जेवर उनके पास ही रखे थे। पांच अगस्त को उसके पति अपने किसी काम से जींद गए थे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी।
दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका दामाद अरुण घर पर आया था। नींबू पानी पीकर उसका दामाद बाथरूम में चला गया था। वह अपने कमरे में आराम करने चली गई थी। कुछ देर बाद तीन युवक उसके कमरे में घुस आए और उसका मुंह पकड़ कर टेप लगा दी। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके हाथ-पांव टेप से बांध दिए थे। आरोपियों ने उसे बेड पर गिराकर घर से सारे जेवर व रुपये लेकर भागने लगे, मगर शोर सुनकर उसका दामाद मौके पर पहुंच गया था। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके दामाद को बांध दिया तथा उसे कोई नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दाे ने करते हुए मुख्य आरोपी अरुण समेत विशाल, मुरसलीन व फैजान को गिरफ्तार लिया।
ट्रेडिंग में पैसा डूबने पर बनाई लूट की योजना
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मुख्य आरोपी अरुण ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसे लगाता था। इस कारण आरोपी करीब 50 लाख रुपये के कर्ज में डूब गया था। आरोपी ने अपने माता-पिता को बिना बताए धोखे से अपने मकान पर 22 लाख रुपये का लोन करवाकर क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगा दिए थे। आरोपी ने करीब एक महीने पहले योजना बनाई थी। आरोपी जानता था कि जुलाई में उसके साले की शादी हुई थी। शादी में मिले जेवर व उपहार घर पर पड़े हुए हैं। आरोपी विशाल व फैजान पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
Kurukshetra News: दामाद ही निकला लूटपाट की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता