[ad_1]
कुरुक्षेत्र। पिछले सप्ताह एलएनजेपी अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हैप्पी जिला जेल में रहते हुए एक माह पहले ही भागने की योजना बना चुका था। योजना को अंजाम देने के लिए उसने जेल में बंद अंकित निवासी शाहपुर और अमन निवासी मालवा जिला अंबाला को राजी कर लिया था। अब यह दोनों आरोपी सीआईए-दो की हिरासत में है, जिनको आज अदालत में पेश किया जाएगा।
दरअसल, पॉक्सो एक्ट के मामले में 20 साल की सजा काट रहा हैप्पी निवासी गीता कॉलोनी शाहाबाद की मुलाकात अंकित और अमन के साथ जिला जेल में हुई थी। आरोपी अंकित और अमन चोरी के मामले में जेल में बंद थे। इस दौरान आरोपी हैप्पी ने उनका मोबाइल नंबर जान लिया था। उसने दोनों को जरूरत के वक्त सहायता के लिए राजी भी कर लिया था। अब हैप्पी सिर्फ उनके जेल से बाहर जाने का इंतजार था। करीब एक महीना पहले दोनों आरोपी जिला जेल से जमानत पर आ गए थे।
उसके बाद आरोपी हैप्पी भी 10 जुलाई को डायरिया होने का बहाना करके एलएनजेपी के कैदी वार्ड में आ गया था। यहां आरोपी मोबाइल के जरिए दोनों आरोपियों के संपर्क में था। घटना से एक महीना पहले दोनों आरोपी कैदी वार्ड में हैप्पी से मिलने भी आए थे। इस दौरान हैप्पी और उनके बीच खुलकर बातचीत हुई थी। हैप्पी ने अपनी सारी योजना उनको बता दी थी। घटना से पहले हैप्पी ने उन दोनों से दिन में मोबाइल के जरिए संपर्क भी किया था।
बाक्स
रात 11 बजे ही बाइक लेकर आ गए थे आरोपी
हैप्पी को भगाने में मदद करने के लिए दोनों आरोपी बाइक लेकर अस्पताल के बाहर रात करीब 11 बजे आ गए थे। उधर, चार-पांच अगस्त रात करीब एक बजे हैप्पी गार्द को चकमा देकर अस्पताल से बाहर आ गया और दोनों आरोपी उसे बाइक पर लेकर फरार हो गए। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने उसे पिहोवा की तरफ नेशनल हाईवे 152-डी पर छोड़ दिया था।
बाक्स
दोनों आरोपियों को आज अदालत में करेंगे पेश
सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को टीम ने बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डंप के आधार पर उनकी टीम ने दोनों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: जेल में रहते हुए एक महीना पहले ही भागने की योजना बना चुका था हैप्पी