in

Kurukshetra News: जिले के लिपिक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, कई विभागों के लिपिक रहे शामिल Latest Haryana News

Kurukshetra News: जिले के लिपिक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, कई विभागों के लिपिक रहे शामिल Latest Haryana News


कुरुक्षेत्र। जिले के लिपिक दूसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे, जिससे कई विभागों के कामकाज पर असर पड़ा। हड़ताल से जहां 600 लाइसेंस व 500 के लगभग वाहनों का पंजीकरण नहीं हो पाया तो वहीं कई विभागों मे डाक का कामकाज भी बाधित हुआ। तहसील में लाइसेंस व वाहनों का पंजीकरण कराने पहुंचे लोगों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जिले के 300 से ज्यादा लिपिक जिला सचिवालय के बाहर इकट्ठे हुए और सुबह नौ से शाम पांच बजे तक धरना देकर नारेबाजी करते नजर आए। लिपिकों के मुताबिक 14 अगस्त तक सांकेतिक धरना जारी रहेगा। धरने में उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एक्साइज एंड टैक्सेशन, स्थानीय निकाय, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, रोडवेज व शिक्षा विभाग के लिपिकों ने हिस्सा लिया।

Trending Videos

आंदोलन को तेज करने की बनाई जा रही रणनीति

एसोसिएशन जिला संरक्षक शशि भूषण शर्मा ने बताया हड़ताल के दूसरे दिन विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों ने लिपिकों के धरने को समर्थन दिया, जिसमें ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रेस सचिव रणजीत करोड़ा धरना स्थल पर पहुंचे और साथियों सहित समर्थन दिया। अब 16 अगस्त से आंदोलन के तेज करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

विभागों का कामकाज रहा प्रभावित : मंजू

जिला प्रधान मंजू रानी ने बताया सांकेतिक हड़ताल के चलते विभागों में सन्नाटा पसरा रहा और कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। जिले में दो दिन से वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस का कामकाज प्रभावित रहा। प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक लिपिकों की मांगों को नहीं माना तो 16 अगस्त से राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

हड़ताल के कारण नहीं बना काम : रमेश कुमार

रमेश कुमार का कहना है कि वे लाइसेंस का काम कराने तहसील में आए थे, लेकिन हड़ताल होने के कारण काम नहीं बन पाया, अब हड़ताल खत्म होने पर ही लाइसेंस का काम हो पाएगा। काम न होने के कारण दिक्कत हुई।


Kurukshetra News: जिले के लिपिक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, कई विभागों के लिपिक रहे शामिल

Sonipat News: अटारी बॉर्डर जा रही आगाज-ए-दोस्ती यात्रा का किया स्वागत Latest Haryana News

Sonipat News: अटारी बॉर्डर जा रही आगाज-ए-दोस्ती यात्रा का किया स्वागत Latest Haryana News

चार माह में विकास नहीं, प्रदेश में अपराध नॉन स्टॉप : दुष्यंत चौटाला  Latest Haryana News

चार माह में विकास नहीं, प्रदेश में अपराध नॉन स्टॉप : दुष्यंत चौटाला Latest Haryana News