[ad_1]
कुरुक्षेत्र। दो महीने पहले फौजी के घर समेत दो जगह से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस, रिंकू निवासी कमोदा, बलराज निवासी सुभाष नगर कैथल व अश्वनी उर्फ आशु पंडित निवासी खिजरपुरा के कब्जे से चोरीशुदा सामान सहित लाइसेंसी 12 बोर राइफल और दो कारतूस बरामद हुए। थाना केयूके में चार जून को दर्ज शिकायत में शीलक राम निवासी चुलियाणा जिला रोहतक ने बताया था कि 25 मई को वह पिता के देहांत होने के कारण अपने पैतृक गांव गया हुआ था। तीन जून को वापस आया तो घर से एयर पिस्टल (स्पोर्ट्स), टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी हो गया था। अन्य मामले में 25 जून को लखबीर सिंह निवासी दबखेड़ी ने शिकायत में बताया था कि उसका भाई रघबीर सिंह फौज में सूबेदार के पद पर नासिक में कार्यरत है। उसके भाई के पास 12 बोर राइफल लाइसेंसी है। 25 जून को उसकी पत्नी व बेटी मणिकरण साहब गुरुद्वारा गए हुए थे। वह घर पहुंचा तो उसके भाई के घर का ताला टूटा हुआ है। चोर घर से लाइसेंसी राइफल व 20 कारतूस सहित अन्य सामान चोरी कर भाग गए थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दो ने करते हुए आरोपी प्रिंस, रिंकू, बलराज व अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया। सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिले में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद