in

Kurukshetra News: चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Four accused of theft arrested, goods recovered

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। दो महीने पहले फौजी के घर समेत दो जगह से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस, रिंकू निवासी कमोदा, बलराज निवासी सुभाष नगर कैथल व अश्वनी उर्फ आशु पंडित निवासी खिजरपुरा के कब्जे से चोरीशुदा सामान सहित लाइसेंसी 12 बोर राइफल और दो कारतूस बरामद हुए। थाना केयूके में चार जून को दर्ज शिकायत में शीलक राम निवासी चुलियाणा जिला रोहतक ने बताया था कि 25 मई को वह पिता के देहांत होने के कारण अपने पैतृक गांव गया हुआ था। तीन जून को वापस आया तो घर से एयर पिस्टल (स्पोर्ट्स), टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी हो गया था। अन्य मामले में 25 जून को लखबीर सिंह निवासी दबखेड़ी ने शिकायत में बताया था कि उसका भाई रघबीर सिंह फौज में सूबेदार के पद पर नासिक में कार्यरत है। उसके भाई के पास 12 बोर राइफल लाइसेंसी है। 25 जून को उसकी पत्नी व बेटी मणिकरण साहब गुरुद्वारा गए हुए थे। वह घर पहुंचा तो उसके भाई के घर का ताला टूटा हुआ है। चोर घर से लाइसेंसी राइफल व 20 कारतूस सहित अन्य सामान चोरी कर भाग गए थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दो ने करते हुए आरोपी प्रिंस, रिंकू, बलराज व अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया। सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिले में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

Trending Videos

[ad_2]
Kurukshetra News: चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद:रात 11:55 बजे से जेवलिन-थ्रो फाइनल, 2 दिन पहले 89.34 मीटर भाला फेंका Today Sports News

गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद:रात 11:55 बजे से जेवलिन-थ्रो फाइनल, 2 दिन पहले 89.34 मीटर भाला फेंका Today Sports News

Kurukshetra News: धरोहर हरियाणा संग्रहालय में हरियाली तीज उत्सव की रही धूम Latest Kurukshetra News