[ad_1]
इस्माईलाबाद। एक महीना पहले घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस सुनील कुमार निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक समेत चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। थाना झांसा में 20 जुलाई को दर्ज शिकायत में लवप्रीत सिंह निवासी बचकी ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत माह 19-20 जुलाई की रात में वह अपने बच्चों के साथ घर पर सोया हुआ था। करीब एक बजे रात में उसकी माता उठी तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया तो घर से सोने के जेवर, नकदी व घर का अन्य चोरी हो गया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए दो अगस्त को आरोपी सतीश कुमार उर्फ सिल्ली, विनोद कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। अदालत के आदेश से आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आगामी जांच करते हुए पुलिस ने चौथे आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: चोरी करने का चौथा आरोपी गिरफ्तार