[ad_1]
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमसीए) से जुड़े चिकित्सकों ने शुक्रवार को कोलकाता (प. बंगाल) में दुष्कर्म के बाद महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में काले रिबन लगाकर रोष जताया। साथ ही प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) से सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग रखी। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आज शनिवार से घटना के विरोध में एक दिन के लिए कामकाज बंद करने का एलान किया।
एचसीएमसीए के जिला प्रधान डॉ. प्रदीप नागर ने बताया कि कोलकाता में अभ्यास कर रही महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को सभी चिकित्सकों ने काले रिबन लगाकर रोष व्यक्त किया। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पीएमओ डॉ. साराह अग्रवाल से मुलाकात कर सुरक्षाकर्मियों और चौकीदार के रिक्त पद भरने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा कर्मियों 77 पद निर्धारित हैं, मगर यहां सिर्फ 45 कर्मी ही नियुक्त है। शेष पद रिक्त पड़े हैं, जिसे भरने के लिए कई बार विभाग ये गुहार लगा चुके हैं। इसके अलावा जिले के सरकारी अस्पतालों में कोई भी चौकीदार नियुक्त नहीं है, जबकि यहां चार चौकीदारों के पद निर्धारित है। मांग है कि इन पदों को जल्द भरा जाए।
24 घंटे बंद रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
आईएमए के जिला प्रधान डॉ. ऋषिपाल गुप्ता ने बताया कि घटना के विरोध में आईएमए से जुड़े चिकित्सक एक दिन के लिए कामकाज बंद रखेंगे। इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं बंद रहेगी। सिर्फ अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को उपचार मिलता रहेगा। उनकी मांग है कि दिवंगत चिकित्सक को जल्द न्याय दिया जाए। आश्रित परिवार को सम्मानजनक मुआवजा व पर्याप्त सुविधाएं दी जाए। केंद्र सरकार अस्पताल और चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए। रेजिडेंट चिकित्सकों की कार्य स्थिति में सुधार किया जाए।
[ad_2]
Kurukshetra News: चिकित्सकों ने काला रिबन बांध जताया कोलकाता की घटना का विरोध