in

Kurukshetra News: चालक पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। गत वर्ष कार चालक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर में 11 नवंबर को दर्ज शिकायत में राहुल उर्फ शंका निवासी रत्न डेरा ने बताया था कि वह छह नवंबर को कार में किसी काम से अपने दोस्तों के साथ लाडवा गया था। वह कोलापुर पहुंचे तो तीन कार सवार युवकों ने उसकी कार को टक्कर मार दी। कार रोककर वह उन युवकों से बातचीत करने लगा तो उन युवकों ने उस पर डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया था। शाेर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी परविंद्र निवासी मोहड़ा जिला अंबाला व मुकेश कुमार निवासी सिरसला को गिरफ्तार कर लिया। संवाद

Trending Videos

भगोड़ा आरोपी काबू

कुरुक्षेत्र। छीनाझपटी के मामले में अदालत से भगोड़ा घोषित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भगोड़े सचिन निवासी टिकरी को अदालत ने तीन महीने पहले भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सचिन को वर्ष 2020 के लेनदेन के मामले में जेएमएफसी पिहोवा भरत की अदालत ने 18 मई को भगोड़ा घोषित किया था। थाना इस्माईलाबाद पुलिस टीम ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया। संवाद

चोरी के दो आरोपी धरे

कुरुक्षेत्र। आठ महीने पहले घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिव कुमार उर्फ सन्नी निवासी चक्रवर्ती मोहल्ला व तरुण आजाद निवासी उदय विहार दिल्ली जिला जेल में ही बंद थे। थाना कृष्णा गेट में 23 दिसंबर को दर्ज शिकायत में हरदीप सिंह निवासी ज्योति नगर ने बताया था कि वह 21 दिसंबर को चोर उसकी अलमारी से नकदी व जेवर चुरा कर भाग गए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दाे ने करते हुए आरोपी शिव कुमार व तरुण आजाद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से दोनों आरोपी कारागार भेज दिए। संवाद

[ad_2]
Kurukshetra News: चालक पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Rohtak News: विधायक ने झामरी में किया धर्मशाला का उद्घाटन Latest Haryana News

Sonipat News: अटारी बॉर्डर जा रही आगाज-ए-दोस्ती यात्रा का किया स्वागत Latest Haryana News