[ad_1]
कुरुक्षेत्र। सीआईए-एक ने कार चालक समेत दो लोगों को 200 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उदयभान उर्फ रिंकू निवासी किशनपुर व अमर सिंह निवासी गोटिया जिला बरेली यूपी के कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए।
सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर उमरी चौक के निकट गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि उदयभान व अमर सिंह अफीम बेचते हैं। आज भी दोनों कार में अफीम लेकर बरेली से उमरी चौक से होते हुए कुरुक्षेत्र आएंगे। सूचना पर टीम ने उमरी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम को मिली सूचना अनुसार कार आती हुई दिखाई दी। शक होने पर टीम ने कार को रुकवाकर चालक से पूछताछ कर तलाशी ली। कार की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: कार चालक समेत दो आरोपी अफीम के साथ गिरफ्तार