in

Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया की जगह इंडोनेशिया भेजकर ठगे 2.80 लाख रुपये Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Cheated by sending Rs 2.80 lakh to Indonesia instead of Australia

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया की जगह युवक को इंडोनेशिया भेजकर 2.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को नामजद किया है। आरोपी रुपेंद्र ओजला ने 3.95 लाख रुपये लेकर युवक को फर्जी वीजा थमाया था। हालांकि शिकायत आरोपी ने दो बार में शिकायतकर्ता के 75 हजार और 40 हजार रुपये लौटा दिए थे।

Trending Videos

थाना शहर थानेसर में मुकेश देवी निवासी शांति नगर ने बताया कि रुपेंद्र ओजला ने उसके बेटे मनीष को वर्क परमिट पर 21 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था। आरोपी के दो लाख रुपये एडवांस मांगने पर उन्होंने 31 अक्तूबर को 1.30 लाख रुपये का चेक और अगले दिन 70 हजार उसके खाते में डाल दिए थे। दो महीने बाद 20 दिसंबर को आरोपी ने उसके बेटे का ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगने की बात कहकर 10 लाख रुपये मांगे थे। विश्वास करके उन्होंने 20 जनवरी को एक लाख रुपये और अगले दिन 95 हजार रुपये आरोपी के खाते में डाल दिए थे। बाद में आरोपी ने उसके बेटे को ऑस्ट्रेलिया की जगह इंडोनेशिया भेज दिया था और चार लाख रुपये मांगे। कुछ दिन बाद उसका पति आरोपी के कार्यालय में गया तो आरोपी ने दो दिन में उसके बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन, मगर एक महीने बाद उसके बेटे को भारत वापस आना पड़ा। बाद में उन्होंने वीजा की जांच कराई तो वीजा फर्जी पाया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया की जगह इंडोनेशिया भेजकर ठगे 2.80 लाख रुपये

Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, दिखाई जाएंगी 16 देशों की 75 फिल्में Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार युवक की मौत Latest Kurukshetra News