in

Kurukshetra News: एनएचएम कर्मियों ने और बढ़ाया आंदोलन व अनशन Latest Kurukshetra News

[ad_1]

NHM workers further increased their agitation and fast

कुरुक्षेत्र। सीएमओ कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे एनएचएम कर्मी।

कुरुक्षेत्र। नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चौथे दिन में पंकज आत्रेय, ज्योति, आरती, सतेंद्र, मनजीत व होशियार सिंह अनशन पर बैठे। उधर, एनएचएम की प्रदेश स्तरीय बैठक कुरुक्षेत्र की बजाय ऑनलाइन हुई, जिसमें आंदोलन को अगले सप्ताह शुक्रवार तक बढ़ाने पर सहमति बनी। आंदोलन के साथ क्रमिक अनशन भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद प्रदेश कार्यकारिणी ने एनएचएम के मिशन निदेशक को ज्ञापन दिया।

Trending Videos

डॉ. मोनिका सोनी ने बताया कि उनकी नियमितिकरण और निर्धारित वेतन की मांग जायज है, मगर सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है। इन मांग पर सरकार की लिखित सहमति मिलने के बाद ही कर्मी अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे। मणिपुर, महाराष्ट्र और असम की सरकार ने एनएचएम कर्मियों को नियमित कर दिया है। राजस्थान सरकार भी अपने राज्य के एनएचएम कर्मियों को पक्का करने की तैयारी कर रही है।

27 साल से कर रहे सेवा, फिर भी किया जा रहा अनसुना : मनोज

जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सरकार को 17 अगस्त को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में उनके नियमितीकरण के विषय में प्रस्ताव बनाकर उसे विधानसभा के में बिल लाकर पारित करना चाहिए। वे 27 साल से प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है।

[ad_2]
Kurukshetra News: एनएचएम कर्मियों ने और बढ़ाया आंदोलन व अनशन

Olympics chief Thomas Bach says will not seek third term Today Sports News

Olympics chief Thomas Bach says will not seek third term Today Sports News

Ambala News: बारिश से शहर में जलभराव, आवाजाही में परेशानी Latest Ambala News