[ad_1]
कुरुक्षेत्र। आढ़ती के पास कार्यरत मुनीम ने 1.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके फरार हो गया। आढ़ती ने विभिन्न फर्मों पर बकाया अपना भुगतान मांगा तो मामले का खुलासा हुआ। थाना सदर में दर्ज शिकायत में रविंद्र निवासी भादसों जिला करनाल ने बताया कि उसकी नई अनाज मंडी पिपली में कमीशन एजेंट की दुकान है। उसकी दुकान पर जितेंद्र पांचाल निवासी टाटका पांच साल से बतौर मुनीम नौकरी करता था।
मार्च में उसे पता लगा कि जितेंद्र ने उसकी दुकान से बेचे गए सामान का भुगतान अलग-अलग फर्मों से लिया, मगर आरोपी ने भुगतान को उसके पास जमा नहीं कराया। आरोपी उसकी दुकान के करीब 1.55 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Kurukshetra News: आढ़ती के भुगतान के 1.55 लाख रुपये लेकर मुनीम फरार