in

Kurukshetra News: अब सहारनपुर के पौधों से हरे भरे होंगे धर्मनगरी के पार्क, नगर परिषद ने उठाया बीड़ा Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब सहारनपुर के पौधों से हरे भरे होंगे धर्मनगरी के पार्क, नगर परिषद ने उठाया बीड़ा Latest Haryana News



कुरुक्षेत्र। सेक्टर चार ​स्थित पार्क में में पौधे लगाने के लिए की जा रही खुदाई।  संवाद

कुरुक्षेत्र। लंबे समय से बदहाल स्थिति झेलते रहे धर्मनगरी के पार्क अब हरे-भरे दिखाई देने लगेंगे। इन पार्कों में सहारनपुर से लाए गए पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए नगर परिषद ने बीड़ा उठाया है। परिषद की ओर से अभियान शुरू भी कर दिया गया है और 20 अगस्त तक इसे पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नप द्वारा बनाई योजना के अनुसार 40 हजार पौधे लगाए जाने हैं, जिनमें अधिकतर फूलदार व छोटे पौधे ही शामिल है। ये पौधे पहले सभी पार्कों में लगाए जाएंगे तो फिर सामुदायिक केंद्र परिसरों में भी लगाए जाने की तैयारी है।

Trending Videos

परिषद ने खास तौर पर ये पौधे सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से मंगवाए हैं, जिन्हें लगाए जाने के लिए टीमें बनाई गई है। ये पौधे इस अंदाज में लगाए जांएगे, जिससे पार्क व सामुदायिक केंद्रों की सुदंरता भी बढ़ेगी तो वहीं वातावरण भी शुद्ध होगा। अधिकारियों का मानना है कि जब लोग पार्कों में सैर करने के लिए जाते हैं तो वहां बेहतर महसूस होना चाहिए। शुद्ध वातावरण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और ऐसे में पौधों की संख्या बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है।

जल्द पूरा कर लिया जाएगा अभियान : यादव

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अभय यादव का कहना है कि पौधरोपण का यह अभियान 20 अगस्त तक पूरा किए जाने का प्रयास है। इसी सीजन में पौधरोपण किया जाना उचित होता है। पौधे जब लहलहाने लगेंगे तो पार्कों की सुंदरता भी बढ़ेगी।


Kurukshetra News: अब सहारनपुर के पौधों से हरे भरे होंगे धर्मनगरी के पार्क, नगर परिषद ने उठाया बीड़ा

Kurukshetra News: लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोपी हत्थे चढ़ा Latest Haryana News

Kurukshetra News: लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोपी हत्थे चढ़ा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: किसान क्लब के सदस्यों ने निकाली तिरंगा यात्रा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: किसान क्लब के सदस्यों ने निकाली तिरंगा यात्रा Latest Haryana News