in

Kurukshetra News: अफीम के साथ सप्लायर समेत दो गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Two arrested including supplier with opium

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक कार चालक को 550 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी कर्ण उर्फ भूरा निवासी किरमिच की निशानदेही पर सप्लाई करने के आरोपी ओमकार निवासी इनायत गंज जिला बदायूं यूपी को भी दबोच लिया। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम मोहन नगर चौक के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कर्ण उर्फ भूरा अफीम बेचता है। आज भी वह अपनी में कार में अफीम लेकर रेलवे रोड पर दुख भंजन मंदिर के पास एक बाइक रिपेयर की दुकान पर जाएगा। सूचना पर टीम ने दुखभंजन मंदिर के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम ने आरोपी को नशीले पदार्थ संग आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से 550 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद टीम ने अफीम सप्लाई करने के आरोपी ओमकार को भी पकड़ लिया।

Trending Videos

[ad_2]
Kurukshetra News: अफीम के साथ सप्लायर समेत दो गिरफ्तार

Karnal News: उद्यान कार्यालय में खंगाले दस्तावेज Latest Karnal News

Karnal News: करोड़ों से जर्जर सड़कें होंगी चकाचक, गड्ढों से मिलेगी निजात Latest Karnal News